अक्षरधाम में दीपावली का भव्य उत्सव, हनुमान चालीसा और बहिपूजन का आयोजन

राजधानी दिल्ली के यमुना तट पर स्थित स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में गुरुवार को दीपावली का पर्व अत्यंत धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर देश और विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर आध्यात्मिक वातावरण में डूबे इस भव्य आयोजन का आनंद लिया।

पर्व से एक दिन पहले चतुर्दशी को परम पूज्य डॉक्टर स्वामी (स्वयंप्रकाश स्वामी) की उपस्थिति में हनुमान जी का विशेष पूजन संपन्न हुआ, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। भक्तों ने हनुमान जी और माँ काली की आराधना कर नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने की कामना की। महंत स्वामी महाराज की प्रेरणा से किए गए इस विशेष पूजन में श्रद्धालुओं को हनुमान जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।

दीपावली के पावन दिन पर सुबह दस बजे से बारह बजे तक मंदिर में बहिपूजन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में हरिभक्त अपने बहिखातों के साथ इस पूजन विधि में शामिल हुए। वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ देवी लक्ष्मी और सरस्वती की वंदना की गई, और संतों ने वैदिक अक्षरपुरुषोत्तम के गान से वातावरण को पवित्रता और दिव्यता से भर दिया।

यह उत्सव वर्ष 2005 में प्रमुखस्वामी महाराज की उपस्थिति में पहली बार दिल्ली अक्षरधाम में मनाया गया था। तबसे यह परंपरा भक्तों के दिलों में धर्म, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का दीपक जलाकर उन्हें निरंतर प्रेरित करती आ रही है। इस वर्ष मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से सजाया गया, जिसमें महिला और पुरुष स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। दो सप्ताह पहले से ही भक्तगण उत्सव की तैयारियों में जुट गए थे, और दीपों की रोशनी में नहाए इस परिसर ने भक्ति का अद्वितीय माहौल बना दिया।

डॉक्टर स्वामीजी ने अपने आशीर्वचन में कहा, “यह दीपावली आप सभी के जीवन में शांति और समृद्धि का प्रकाश लेकर आए। भगवान और गुरु महंत स्वामीजी के चरणों में प्रार्थना है कि आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश हो और अज्ञान का अंधकार नष्ट हो जाए।”

इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की और दीपावली पूजन में विश्वशांति की कामना की। इस भव्य आयोजन में भक्तों ने न केवल पूजन और आराधना का आनंद लिया, बल्कि उनके जीवन में दिव्यता और भक्ति की एक नई रोशनी भी प्रज्ज्वलित हुई।

  • Leema

    Related Posts

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, वर्ष 2027 में होगी द्रव सेवन मुक्त दिल्ली

    उपराज्यपाल दिल्ली के निर्देशानुसार , सचिव भारत सरकार की प्रेरणा एवं विशेष आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी परिसर में मादक पदार्ध…

    सौर माइक्रो कोल्ड स्टोरेज से किसानों को लाभ: श्री अनिल चौधरी

    EESL, ऊर्जा मंत्रालय के CGM श्री अनिल कुमार चौधरी ने ‘फूड, लॉजिक्स, वेयरहाउस और वर्ल्ड कोल्ड चेन कॉन्क्लेव’ में महत्वपूर्ण जानकारी दी यशोभूमि द्वारका में आयोजित ‘फूड, लॉजिक्स, वेयरहाउस और…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, वर्ष 2027 में होगी द्रव सेवन मुक्त दिल्ली

    • By Leema
    • December 22, 2024
    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, वर्ष 2027 में होगी द्रव सेवन मुक्त दिल्ली

    सौर माइक्रो कोल्ड स्टोरेज से किसानों को लाभ: श्री अनिल चौधरी

    • By Leema
    • December 22, 2024
    सौर माइक्रो कोल्ड स्टोरेज से किसानों को लाभ: श्री अनिल चौधरी

    ड्रग सेवन उन्मूलन जन जागरूकता के प्रति पुलिस कटिबद्ध : संजय भाटिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

    • By Leema
    • December 21, 2024
    ड्रग सेवन उन्मूलन जन जागरूकता के प्रति पुलिस कटिबद्ध : संजय भाटिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

    नोएडा:भाजपा ने वीर बाल दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया

    • By Leema
    • December 21, 2024
    नोएडा:भाजपा ने वीर बाल दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया

    Indo-Serbian फुटबॉल कार्यक्रम: दिल्ली में युवा खिलाड़ियों को मिला अवसर

    • By Leema
    • December 21, 2024
    Indo-Serbian फुटबॉल कार्यक्रम: दिल्ली में युवा खिलाड़ियों को मिला अवसर

    नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड महाकौथिग 2024 का भव्य शुभारंभ

    • By Leema
    • December 21, 2024
    नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड महाकौथिग 2024 का भव्य शुभारंभ