सीबीआई ने कठुआ, जम्मू के हीरा नगर तहसील के चन खातरियां इलाके के पटवारी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पटवारी ने भूमि के म्यूटेशन की पुष्टि के लिए रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर 23 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज किया और जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 24 अक्टूबर को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई ने आरोपी के आवास पर भी छानबीन की है। मामले की जांच जारी है।