दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूर्वी रेंज-1 की टीम द्वारा चलाए गए अभियान में अवैध शराब तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मंगोलपुरी इलाके में की गई इस कार्रवाई में 53 कार्टन अवैध शराब और एक कार बरामद की गई, जबकि एक आरोपी को मौके से दबोच लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब की बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने 12 और 13 सितंबर की दरमियानी रात को मंगोलपुरी के बी-ब्लॉक, टांगा स्टैंड के पास जाल बिछाया। सुबह करीब 5:45 बजे एक ग्रे रंग की टाटा नेक्सन कार (UP-14FJ-44XX) वहां पहुंची। कार से दो संदिग्ध उतरे और इधर-उधर टोह लेने लगे।
पुलिस को देख दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए टीम ने पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजीव उर्फ अजय (20), निवासी जनपद कानपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके कब्जे से कार में रखे 53 कार्टन अवैध शराब बरामद किए गए, जिन पर स्पष्ट रूप से “फॉर सेल इन हरियाणा ओनली” लिखा था। कुल मिलाकर 2,500 से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त की गईं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में बूटलेगर्स तक पहुंचाता था। खेप को निजी वाहनों से देर रात या तड़के सुबह दिल्ली लाया जाता था। इस काम के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता था। शराब को पहले मंगोलपुरी स्थित एक घर में बने अस्थायी गोदाम में उतारा जाता था, जिसे टोनी नामक शख्स, जो इस रैकेट का सरगना बताया जा रहा है, संचालित करता है। यहीं से शराब अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी।
पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए छापेमारी की जा रही है।







