दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट टीम ने पटेल नगर थाना पुलिस की मेहनत से राजेंद्र नगर के हत्या के प्रयास मामले के वांछित आरोपी विकस सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को तकनीकी व मैन्युअल सर्विलांस के ज़रिए पंजाब के अमृतसर से दबोचा।
राजेंद्र नगर थाने में 13 अगस्त 2025 को दर्ज मामले के मुताबिक, शिकायतकर्ता जो कि एक जिम चलाता है, ने आरोप लगाया था कि 5 अगस्त को उसके क्लाइंट विकस सोलंकी ने उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 11 अगस्त को विकस सोलंकी अपने साथियों विक्रम, सरोज, पंकज उर्फ़ राहुल चौधरी, संजय चौधरी और अन्य अज्ञात लोगों के साथ जिम पहुंचा। सभी लोग देसी कट्टे, रिवॉल्वर, लोहे की रॉड और डंडों से लैस थे। उन्होंने शिकायतकर्ता पर बेरहमी से हमला किया। इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
जांच के दौरान इंस्पेक्टर नवीन कुमार की देखरेख में एसआई उमेश कुमार, एएसआई हमेन्दर राठी और एचसी योगेश की टीम बनाई गई। एसीपी आशीष के नेतृत्व में दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी की गई। पुलिस ने लगातार तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट जुटाए। आखिरकार आरोपी को अमृतसर में ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में विकस सोलंकी ने खुलासा किया कि विवाद जिम की फीस बढ़ाने को लेकर शुरू हुआ था। इसी बहस ने आगे जाकर हिंसक रूप ले लिया। सोलंकी ने एमबीए (आईआईपीएम यूनिवर्सिटी) और एलएलबी की पढ़ाई की है और राजेंद्र प्लेस में कुरियर व कार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी चलाता है।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।







