दिल्ली में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच, पुलिस ने यमुना विहार क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-II टीम ने हालिया छापेमारी में तीन चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से भारी मात्रा में कीमती आभूषण, मोबाइल फोन, टैबलेट और घड़ियां बरामद की गईं।
यमुना विहार के आस-पास पिछले कुछ समय से घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी थीं। पुलिस को ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रियता बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा। इस संदर्भ में, ईस्टर्न रेंज-II की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी और मैनुअल निगरानी का सहारा लिया गया।
टीम को सूचना मिली कि मौजपुर चौक पर चोरी के मामलों में संलिप्त दो लोग मिलने वाले हैं। तुरंत एक ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर सुनील कुंडू के नेतृत्व में टीम ने मौजपुर चौक पर एक जाल बिछाया। जैसे ही दो संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उनका नाम अर्जुन (27 वर्ष) और फ़हीम (22 वर्ष) है।
इन दोनों ने पुलिस को बताया कि चोरी का सामान उनके तीसरे साथी सुहैल उर्फ आमिर के पास है, जो उनकी योजना का मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस ने तुरंत सुहैल को उसके घर से गिरफ्तार किया, जहां से चोरी के आभूषण, मोबाइल फोन और घड़ियां छत पर छिपाए गए मिले।
पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी दिन में यमुना विहार के आसपास घूमते थे और उन घरों की पहचान करते थे, जो बंद पड़े होते थे। रात में वे निर्माणाधीन इमारतों के जरिए घर की छत पर पहुंचते और फिर बालकनी के रास्ते घर में घुसकर चोरी को अंजाम देते थे। इनकी चोरियों की योजना इतनी चतुराई से बनाई जाती थी कि ये घर में जलती लाइटों को देखकर यह अनुमान लगा लेते थे कि कोई व्यक्ति घर में मौजूद है।
आरोपी सुहैल का बचपन दिल्ली के नांगलोई में बीता था, लेकिन आर्थिक तंगी और नशे की लत ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया। अर्जुन और फ़हीम भी इसी सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं, और यही कारण है कि वे भी अपराध की राह पर चल पड़े।
इस छापेमारी में बरामद की गई सम्पत्ति में सोने और चांदी के आभूषण, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट और विभिन्न घड़ियां शामिल हैं। इन तीनों पर पहले भी चोरी के कई मामलों में आरोप लगे हैं। पुलिस का मानना है कि इस ऑपरेशन से यमुना विहार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।