राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 8 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण किया। इस समारोह में वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर व गैर-फीचर फिल्मों से जुड़े ढेरों पुरस्कारों के अलावा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मी दुनिया का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया। इसी समारोह में दिल्ली स्थित स्वतंत्र फिल्म समीक्षक दीपक दुआ को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म क्रिटिक’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो तमाम भारतीय भाषाओं के फिल्म समीक्षको में से हर वर्ष किसी एक को दिया जाता है। दीपक दुआ यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले हिन्दी के छठे फिल्म समीक्षक हैं। 1993 से फिल्म पत्रकारिता में सक्रिय दीपक दुआ भारत के चुनिंदा फिल्म समीक्षकों की संस्था ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य भी हैं।
महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण परिषद ने उठाया कदम
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में परिषद के चेयरमैन राहुल द्विवेदी, वाइस चेयरमैन…