नई दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB) के लाइब्रेरी हॉल में गुरुवार, 8 मई 2025 को इंटरनेशनल नर्सेज डे के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सेज एसोसिएशन GTB हॉस्पिटल द्वारा UCMS-GTBH के सहयोग से आयोजित इस समारोह में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने नर्सों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा, “हमारी नर्सें न केवल अपने पेशेंट्स के लिए हमेशा अवेलेबल रहती हैं, बल्कि वे एक बेहद इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती हैं। नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक तपस्या है। जो भी दिक्कतें आ रही हैं, हम मिलकर उन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।”
उन्होंने कहा, “नर्सों को कई बार ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है जो बहुत ही चुनौतीपूर्ण होती हैं, लेकिन वे फिर भी कभी हार नहीं मानतीं
श्री गुप्ता ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारे अस्पतालों में आप जैसी समर्पित और निस्वार्थ नर्सें हैं। आप सभी को नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”







