मुंबई (अनिल बेदाग): रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन का पहला गाना ‘जय बजरंगबली’ रिलीज हो गया है। हनुमान चालीसा से प्रेरित यह शक्तिशाली ट्रैक फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट साउंडट्रैक है।
फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है, जो 24 घंटे के भीतर 138 मिलियन व्यूज़ बटोर चुका है। अब यह गाना अपनी आध्यात्मिकता और ऊर्जा से भरी धुन के साथ लोगों के दिलों में जगह बनाने को तैयार है।
इस गाने में कई प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी आवाज़ दी है, जिनमें श्रीकृष्ण, करीमुल्ला, अरुण कौंडिन्या, चैतु सत्संगी, श्री साईचरण, सुधांशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, पृथ्वी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितीय, श्रुति रंजनि, प्रणति, ऐश्वर्या दारुरी, सहिती चगंती, मनीषा पांडरंकी, श्रुतिका, लक्ष्मी मेघना, नादप्रिय और वाग्देवी शामिल हैं। थमन एस के ऊर्जावान संगीत और मशहूर गीतकार स्वानंद किरकिरे के दमदार बोल इस गाने को एक ऐसा भावपूर्ण और उत्साह से भरपूर अनुभव बनाते हैं, जो फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के लिए बेहतरीन माहौल तैयार करता है।
सिंघम अगेन 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस गाने को अब सारेगामा म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।