नई दिल्ली, 22 जनवरी 2026।
दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया कंट्रोल रूम (SMCR) की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही समय पर उठाया गया कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है। 21 जनवरी की शाम 6:32 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर एक यूजर ने दिल्ली पुलिस को टैग कर सूचना दी कि उसका एक परिचित, 19 वर्षीय युवक, टेलीग्राम चैट के दौरान आत्महत्या करने की बात कह रहा है। युवक ने प्रेम संबंधों से उपजे मानसिक तनाव के चलते रेलवे ट्रैक पर जान देने की आशंका जताई थी और पोस्ट में उसका नाम व मोबाइल नंबर भी साझा किया गया था।
सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया कंट्रोल रूम हरकत में आ गया। गंभीरता को समझते हुए टीम ने तुरंत संबंधित थानों से समन्वय स्थापित किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होने की संभावना थी, लेकिन त्वरित जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। इसके बाद एसएमसीआर ने तत्काल यह जानकारी वहां के थाना प्रभारी तक पहुंचाई।
थाना हजरत निजामुद्दीन के एसएचओ इंस्पेक्टर शंभू नाथ अपनी टीम के साथ बिना देरी किए मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। समय रहते हुई इस कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। युवक को समझाइश और काउंसलिंग दी गई, जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से उसके चाचा के सुपुर्द कर दिया गया, जो जेतपुर, दिल्ली के निवासी हैं।
यह घटना न सिर्फ दिल्ली पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सोशल मीडिया आज केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन रक्षक प्लेटफॉर्म भी बन चुका है।






