
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरते ही गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान भयानक हादसे का शिकार हो गया। विमान मेघाणी इलाके में आकर गिरा, जिससे इलाके में काले धुएं का विशाल गुबार उठ गया और अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे। हादसे के वक्त विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। लंदन की लंबी उड़ान के चलते विमान में पूरी तरह से ईंधन भरा हुआ था, जिससे टकराने के बाद विस्फोट और आग ने भयंकर रूप ले लिया।