
दक्षिण-पश्चिम जिले की आरके पुरम थाना पुलिस ने एक आदतन मोबाइल चोर अभिषेक उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी से तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो हाल ही में आरके पुरम, सफदरजंग एन्क्लेव और हौज़ खास थाना क्षेत्रों से चोरी हुए थे।
गिरफ्तारी 1-2 जून की रात गश्त के दौरान अयप्पा मंदिर रोड, सेक्टर-2, आरके पुरम से हुई। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चोरी की कई वारदातों को कबूल किया। वह नशे का आदी है और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था।
अभिषेक पहले भी तीन चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी से तीन हालिया केस सुलझा लिए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में मोबाइल चोरों के हौसले पस्त हुए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।