दिल्ली में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को मजबूत करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त, दिल्ली के निर्देश पर ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन ने 1 दिसंबर 2025 से दो सप्ताह तक यह अभियान स्थानीय पुलिस और पीसीआर के सहयोग से राजधानी के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में संचालित किया।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सुनियोजित रणनीति के तहत रोज़ाना दो घंटे के लिए बहु-स्तरीय तैनाती की। व्यस्त चौराहों, बाज़ार क्षेत्रों और दुर्घटना संभावित स्थानों पर एंट्री और एग्ज़िट प्वाइंट्स को पूरी तरह कवर किया गया, ताकि कोई भी यातायात नियम तोड़ने वाला कार्रवाई से बच न सके।
अभियान का मुख्य उद्देश्य आदतन यातायात उल्लंघन करने वालों पर सख़्ती करना और सड़क पर अनुशासित ड्राइविंग को बढ़ावा देना रहा। बिना हेलमेट वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना, गलत दिशा में ड्राइविंग, लापरवाही और तेज़ रफ्तार, मोबाइल फोन का उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल जंप करना जैसे गंभीर और जानलेवा उल्लंघनों पर विशेष निगरानी रखी गई।
ऑपरेशन के दौरान कुल 24,841 चालान काटे गए, जबकि गंभीर उल्लंघनों और चोरी के मामलों में शामिल 144 वाहनों को ज़ब्त किया गया। इसके अलावा, अभियान के दौरान एक वाहन से मादक पदार्थ बरामद होने पर थाना तिमारपुर में एफआईआर भी दर्ज की गई।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान को कानून का पालन करने वाले आम नागरिकों से सराहना मिली है। ऑपरेशन चक्रव्यूह ने न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि राजधानी की सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाई।
ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन के डीसीपी शशांक जैसवाल ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भविष्य में भी सख़्त प्रवर्तन, सक्रिय पुलिसिंग और जनसहयोग के माध्यम से सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।





