
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) की टीम ने कमला मार्केट इलाके से दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से सात चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिससे दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज सात मामलों का खुलासा हुआ है।
इंस्पेक्टर गौरव चौधरी के नेतृत्व में बनी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शातिर झपटमार लाल क्वार्टर, प्रेस रोड इलाके में घूम रहे हैं। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यूसुफ और रोहित उर्फ गोलू को दबोच लिया। तलाशी में यूसुफ से चार और रोहित से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जो अलीपुर, सराय रोहिल्ला, दरियागंज, हौज काज़ी, कल्याणपुरी और लक्ष्मी नगर जैसे इलाकों से चोरी हुए थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि यूसुफ पहले भी दो मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और एक जींस फैक्ट्री में काम करता है। वहीं रोहित पांडे उर्फ गोलू, जो एक किराना दुकान में काम करता है, तीन मामलों में पहले से संलिप्त पाया गया है।
पुलिस ने बरामद मोबाइल की सूचना संबंधित थानों को भेज दी है और आगे की जांच जारी है।