
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन के दौरान 348 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह गांजा आंध्र प्रदेश से दिल्ली लाया जा रहा था और ट्रक में तरबूज की आड़ में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक ट्रक, जो उप्र नंबर से पंजीकृत है, गांजे की बड़ी खेप लेकर सोनिया विहार होते हुए दिल्ली आ रहा है। टीम ने पुख्ता रणनीति बनाकर ट्रक को सोनिया विहार पुश्ता रोड पर रात करीब 2 बजे रोका। तलाशी लेने पर तरबूजों के नीचे 17 प्लास्टिक बैग मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंटेजार मलिक और रिजवान के रूप में हुई है, दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं और पहले भी NDPS एक्ट के मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इस रैकेट की पूरी सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है।
दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।