दवाइयों और मेडिटेक उद्योग ने निर्यात में दिखाई ताकत: अरुणिश चावला

नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक फार्मा शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान, औषधि विभाग के सचिव अरुणिश चावला ने कहा कि मेडिटेक और फार्मास्युटिकल्स उद्योग भारत के निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत से दवाइयों और फार्मास्युटिकल्स का निर्यात अब देश के चौथे सबसे बड़े मर्चेंडाइज निर्यात क्षेत्र के रूप में उभरा है।

चावला ने जानकारी दी कि पिछले साल देश में उत्पादित 50% से अधिक दवाओं का निर्यात किया गया और आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र और भी अधिक संभावनाओं के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पीएलआई (उत्पादकता लिंक्ड प्रोत्साहन) योजना के तहत 50 नए प्लांट्स अगले दो सालों में पूरे हो जाएंगे, जिससे भारत के मेडिटेक और फार्मा निर्यात को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।

डॉ. चावला ने बताया कि भारत से 10 बिलियन डॉलर का मेडिटेक और फार्मास्युटिकल्स निर्यात पहले ही पूरा किया जा चुका है, जो दुनिया के उच्चतम नियामक मानकों वाले देशों तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि फार्मा उद्योग के लिए नियमों और नीतियों में सुधार किया गया है ताकि भारत को न केवल ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में जाना जाए, बल्कि ‘विश्वसनीय फार्मेसी’ के रूप में भी प्रतिष्ठित किया जा सके।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेक इन इंडिया पहल ने देश को विनिर्माण महाशक्ति बनाने में अहम योगदान दिया है, जिसमें मेडिटेक और फार्मास्युटिकल्स उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके साथ ही, कई सीआरडीएमओ (कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च मैन्युफैक्चरिंग एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) भी देश में स्थापित हो रहे हैं, जिससे अनुसंधान और विनिर्माण में नई संभावनाएं उभर रही हैं।

इंडस्ट्री के लिए चुनौतियों का जिक्र करते हुए एसोचैम फार्मा एवं बायोटेक काउंसिल के चेयर ईश्तियाक अमजद ने सस्ती दवाओं की जरूरत और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं, को-चेयर नकुल वर्मा ने भारत की दवाओं की क्षमता को मजबूत करने और नए रास्तों पर काम करने की आवश्यकता बताई।

डेलॉयट इंडिया की पार्टनर नेहा अग्रवाल ने भारत में नवाचार और तकनीकी कौशल को बढ़ाने पर ध्यान देने की बात की, ताकि देश वैश्विक फार्मा क्षेत्र में अधिक योगदान दे सके।

अप्रैल से अगस्त तक के निर्यात आंकड़ों के अनुसार, मेडिटेक और फार्मास्युटिकल्स ने भारत के कुल निर्यात में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जो ऑटोमोबाइल, पेट्रोकेमिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद आता है।

  • Leema

    Related Posts

    ड्रग्स, अपराध, गैंग, डंकी रूट माइग्रेशन आदि की रोकथाम के लिए से पहले ही कदम उठाना होगा: डा. सागर प्रीत हुड्डा विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली

    ( गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल व जागरूकता से ही हरियाणा में ड्रग्स, अपराध व डंकी रूट माइग्रेशन पर लगेगा लगाम: डा. सागर प्रीत हुड्डा- हरियाणा से संबंधित दिल्ली विवि के शिक्षाविदों…

    दिल्ली में 13 साल बाद हत्या का भगोड़ा गिरफ्तार, बेंगलुरु में बदलकर रह रहा था नाम और पहचान

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 13 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात हत्या आरोपी राजीव उर्फ कल्लू उर्फ इतवारी को गिरफ्तार कर लिया है। साल 2010 में दिल्ली…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ड्रग्स, अपराध, गैंग, डंकी रूट माइग्रेशन आदि की रोकथाम के लिए से पहले ही कदम उठाना होगा: डा. सागर प्रीत हुड्डा विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली

    ड्रग्स, अपराध, गैंग, डंकी रूट माइग्रेशन आदि की रोकथाम के लिए से पहले ही कदम उठाना होगा: डा. सागर प्रीत हुड्डा विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली

    दिल्ली में 13 साल बाद हत्या का भगोड़ा गिरफ्तार, बेंगलुरु में बदलकर रह रहा था नाम और पहचान

    दिल्ली में 13 साल बाद हत्या का भगोड़ा गिरफ्तार, बेंगलुरु में बदलकर रह रहा था नाम और पहचान

    पांच साल से फरार लूट का आरोपी स्वारूप नगर से गिरफ्तार, घोषित अपराधी था कुलदीप

    पांच साल से फरार लूट का आरोपी स्वारूप नगर से गिरफ्तार, घोषित अपराधी था कुलदीप

    सीसीटीवी ने खोला राज: नबी करीम का कुख्यात झपटमार चढ़ा पुलिस के हत्थे

    सीसीटीवी ने खोला राज: नबी करीम का कुख्यात झपटमार चढ़ा पुलिस के हत्थे

    नबी करीम से दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 516 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

    नबी करीम से दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 516 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

    रोहिणी में 12 साल के बच्चे की हत्या की कोशिश का मामला सुलझा

    रोहिणी में 12 साल के बच्चे की हत्या की कोशिश का मामला सुलझा