
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम जिले के पालम गांव थाना पुलिस ने एक सक्रिय ऑटो-लिफ्टर केतन सिंह उर्फ गुरदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर का निवासी है और अब तक 12 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक उत्तराखंड के देहरादून स्थित डालनवाला थाने से बरामद की गई।
आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने बाइक करीब 9–10 दिन पहले पालम के साध नगर की गली नंबर 22 से चोरी की थी और उसे देहरादून ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में पुलिस के इशारे पर रुकने के डर से बाइक छोड़कर फरार हो गया था।
पुलिस अब आरोपी के साथियों की तलाश में जुट गई है और उससे और भी चोरी की घटनाओं की जानकारी ली जा रही है।