
दिल्ली के हैदरपुर नहर के पास एक युवक से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय पंकज उर्फ विकास और प्रिंस उर्फ सचिन के रूप में हुई है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं।
19 मई की शाम को पीड़ित रंजीत पासवान अपने भतीजे के साथ नहर के पास बैठा था, तभी दो बदमाशों ने उस पर पीछे से हमला कर मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर एक आरोपी ने उसकी आंख पर धारदार हथियार से हमला किया और मोबाइल छीनकर भागने लगे। एक आरोपी मौके पर ही लोगों की मदद से पकड़ा गया, वहीं दूसरे को बाद में गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।