
दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के आनंद विहार थाना क्षेत्र में पुलिस की क्रैक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर झपटमारों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
19 वर्षीय शिकायतकर्ता हर्षिता सैनी का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया था। पुलिस टीम ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर दोनों आरोपियों—प्रभाकर त्यागी उर्फ चुन्नू और आनंद कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं।
गिरफ्तारी के साथ ही झपटमारी के कुल पांच मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।