
दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत 18 फरवरी 2025 को द्वारका ट्रैफिक सर्कल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्प्रिंग मेडोज़ पब्लिक स्कूल, द्वारका मोड़ में हुए इस व्याख्यान-सह-इंटरएक्टिव सेमिनार में लगभग 1800 छात्र और 50 शिक्षक शामिल हुए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर (नजफगढ़) ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों को यातायात नियमों की बुनियादी जानकारी दी और सतर्कता की अहमियत पर जोर दिया।
छात्रों ने कई सवाल पूछे, जिनका जवाब रोड सेफ्टी सेल और स्थानीय ट्रैफिक अधिकारियों ने विस्तार से दिया। इस दौरान छात्रों ने न केवल खुद ड्राइविंग की उम्र पूरी होने पर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली, बल्कि परिवार के सदस्यों को भी हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने और ट्रिपल राइडिंग से बचने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि उम्र से पहले वाहन चलाने से न सिर्फ उनके माता-पिता या वाहन मालिक कानूनी परेशानी में पड़ सकते हैं, बल्कि इससे कीमती जानें भी जा सकती हैं।
कार्यक्रम का समापन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनु दीवान, चेयरमैन डॉ. अंशुल दीवान और होली ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. अजय अरोड़ा के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने यातायात नियमों को अपनी दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि सुरक्षित समाज की दिशा में एक मजबूत पहल भी साबित हुआ।