राजधानी दिल्ली के कैलाश हिल्स में दीपावली मेले के सफल आयोजन में
दिल्ली दिल्ली पुलिस एवं ट्रैफ़िक पुलिस के सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन (केएचसीए) के अध्यक्ष राजीव नागपाल ने कहा कि थाना प्रमुख रिजवान ख़ान एवं एरिया ट्रैफ़िक इन्स्पेक्टर मोनिका का व्यवस्था-नेतृत्व सराहनीय रहा I
केएचसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितिन राजपूत ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि शेखर ओबेरॉय, कुनाल खन्ना, निधि जुलका, दीपक शर्मा, सतीश नागपाल, मानव कपूर, डॉ निखिल सक्सेना सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के पूर्ण सहयोग ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया I
राजीव नागपल ने मुख्य प्रायोजक ग्रूप का भी आभार व्यक्त किया जिनमें प्रमुख थे जे.पी.आर. होम्स, जितेन्द्र एवं अमन बेसोया, मेक माय ट्रिप साउथ एक्स ब्रांच – दीपांशु बंसल , राजकुमार साँवरियाजी – साँवरिया होम्स , मेरिटन होटल ओखला (NSIC), एस.सी. दुआ – सिटी हाइट्स, विनोद बेहल , बी. एन. निगम मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका,श्वेता भाटिया सुक्काती ब्यूटी प्रोडक्ट्स , योगेश बेहल- बेहल प्रॉपर्टी, डी.एस. कंस्ट्रक्शन – श्रीकांत जीना, एमिल – प्रॉपर्टी लिंकर्स, जे.एस.एम. होम्स विकास मित्तल , ट्रैवकॉन वर्ल्ड – श्रीमती मनीषा एवं अशोक ओबेरॉय,
मिष्ठानम कैफ़े – डॉ. संजीव बंसल







