दिल्ली पुलिस का शिकंजा: ‘डॉलर गैंग’ के चार ठग गिरफ्तार, फर्जी नोटों से ठगी का खुलासा

दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला टीम ने कुख्यात ‘डॉलर गैंग’ के चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर चार मामलों का खुलासा किया है। ये आरोपी अमेरिकी डॉलर के बदले भारतीय रुपये देने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से 8 अमेरिकी डॉलर के नोट, दो अखबार के रोल, 40,300 रुपये नकद, 10 बांग्लादेशी टका और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में 13 फरवरी को एक व्यक्ति को ठगों ने अमेरिकी डॉलर के बदले भारतीय रुपये देने का लालच दिया। पीड़ित लालच में आकर लगातार आरोपियों से संपर्क में रहा और 16 फरवरी को 2 लाख रुपये लेकर शकरपुर स्थित सम्राट सिनेमा के पास पहुंचा। वहां उसे एक नीला बैग सौंपा गया, जिसमें कथित तौर पर 1,000 डॉलर के नोट थे। जब उसने बैग खोला तो उसमें सिर्फ अखबार, रूमाल, साबुन और डिटर्जेंट निकले। ठगी का एहसास होते ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की, जिसमें एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई नीरज राठौर, एसआई प्रवीण, एएसआई यशपाल, एएसआई नीरज राणा, हवलदार दरवेश और हवलदार धर्मराज शामिल थे। टीम ने करीब 190 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर गुरुग्राम के धुंधहेड़ा गांव में छापेमारी कर चारों आरोपियों को धर-दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों में 41 वर्षीय सलीम खान, 36 वर्षीय अली हसन, 28 वर्षीय कलाम और 38 वर्षीय ढोलू शेख शामिल हैं। इनमें से अली हसन और ढोलू शेख पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रह चुके हैं। जांच में पता चला कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए आधार कार्ड बनवा रखा था। पुलिस ने इनके आधार कार्ड रद्द करने के लिए यूआईडीएआई को पत्र भेजा है और एफआरआरओ को भी रिपोर्ट सौंपी गई है।

‘डॉलर गैंग’ ठगी करने के लिए अलग-अलग भूमिकाओं में बंटा हुआ था। गैंग में ‘थेथ बाज’ शिकार खोजता, ‘मिस्त्री’ सौदे को फाइनल करता, ‘पागल’ धोखे से असली नोटों की जगह अखबार की गड्डियां थमा देता, ‘ठेकेदार’ पूरे नेटवर्क को संभालता और ‘पहरेदार’ सुरक्षा की निगरानी करता।

पुलिस ने इनके कब्जे से 20 और 10 डॉलर के नकली नोट, बांग्लादेशी टका, ठगी में इस्तेमाल किए गए अखबार के रोल, नकद 40,300 रुपये और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई ठगी के मामले दर्ज हैं और अब पुलिस इन्हें देश से बाहर भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

डीसीपी उत्तर-पश्चिम भिशम सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

  • Leema

    Related Posts

    जहांगीरपुरी मर्डर अटेम्प्ट केस में दो महीने से फरार चल रहा मनोज उर्फ मन्नी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता

    नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 —दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी में हुए एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास के मामले में दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को…

    मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल और बाइक बरामद

    नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 —दिल्ली पुलिस के पूर्वी जिले के कल्याणपुरी थाने की टीम ने मोबाइल झपटमारी के एक मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने दो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जहांगीरपुरी मर्डर अटेम्प्ट केस में दो महीने से फरार चल रहा मनोज उर्फ मन्नी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता

    जहांगीरपुरी मर्डर अटेम्प्ट केस में दो महीने से फरार चल रहा मनोज उर्फ मन्नी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता

    मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल और बाइक बरामद

    मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल और बाइक बरामद

    तीन राज्यों में आतंक फैलाने वाला कुख्यात अपराधी परवेज आलम उर्फ पंडित गिरफ्तार

    तीन राज्यों में आतंक फैलाने वाला कुख्यात अपराधी परवेज आलम उर्फ पंडित गिरफ्तार

    झपटमार गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद — मोहन गार्डन पुलिस की बड़ी सफलता

    झपटमार गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद — मोहन गार्डन पुलिस की बड़ी सफलता

    क्राइम ब्रांच की सतर्कता से हत्या का दोषी मोबाइल स्नैचर दबोचा, कालकाजी बस स्टॉप पर राहगीर से छीना था फोन

    क्राइम ब्रांच की सतर्कता से हत्या का दोषी मोबाइल स्नैचर दबोचा, कालकाजी बस स्टॉप पर राहगीर से छीना था फोन

    द्वारका को नशामुक्त बनाने की पहल, ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार — बिंदापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    द्वारका को नशामुक्त बनाने की पहल, ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार — बिंदापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई