
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिले की वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर चोरी और डकैती के कई मामलों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी मंगलू उर्फ राहुल, नरेश मंडल और अलाउद्दीन पहले से ही कई मामलों में शामिल रहे हैं। इनमें मंगलू 42, नरेश 8 और अलाउद्दीन 32 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है।
पुलिस टीम ने अपराधियों पर नजर रखने और इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। तलाशी में उनके पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, चोरी के गहने, छह कीमती घड़ियां, पांच परफ्यूम, दो वॉकी-टॉकी सेट और वारदात में इस्तेमाल की गई एक टैक्सी बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली के वसंत कुंज और द्वारका सहित कई इलाकों में चोरी और सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। उनके खिलाफ वसंत कुंज साउथ और द्वारका नॉर्थ थानों में दर्ज मामलों में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब और भी मामलों की छानबीन कर रही है और उम्मीद है कि इनसे और कई चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।