भारत कला महोत्सव (IAF) एक बार फिर संविधान क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली में 7 से 9 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है, जहां समकालीन भारतीय कला का विशाल और रंगीन संगम देखने को मिल रहा है। दिल्ली में इसकी यह 10वीं और देशभर में 35वीं कड़ी है, जो कला को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रही है। इस बार महोत्सव में 25 गैलरी, 450 कलाकार और 3,500 से अधिक कलाकृतियाँ शामिल हैं, जो 100 बूथों में प्रदर्शित की जा रही हैं। इसे भारत के सबसे बड़े मल्टीडिसिप्लिनरी आर्ट प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जाता है।
2008 में इंडियन कंटेम्पररी आर्ट जर्नल द्वारा स्थापित इस महोत्सव का उद्देश्य हमेशा से ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देना रहा है। 2025 का दिल्ली संस्करण भी अपनी प्रसिद्ध डुअल-पवेलियन संरचना को जारी रखते हुए प्रतिष्ठित आर्ट गैलरियों और स्वतंत्र कलाकारों के लिए अलग-अलग स्थान उपलब्ध कराता है।

इस वर्ष भाग लेने वाली प्रमुख गैलरियों में गैलरी पायनियर, OPS आर्ट गैलरी, उचान, एमिनेंट आर्ट गैलरी, आर्टसॉर्बेट गैलरी, ऑरा प्लैनेट, हीलिंग आर्ट फाउंडेशन, बुके ऑफ आर्ट गैलरी, हाउस ऑफ एमर्ज, टेला आर्ट गैलरी, ट्रेडिशनल आर्ट गैलरी और देव मेहता आर्ट गैलरी शामिल हैं।
वहाँ कई और कलाकारों के स्टॉल भी मौजूद थे। इन्हीं में रूप चंद्र का स्टॉल भी शामिल था, जहाँ विभिन्न साधु श्रृंखलाएँ प्रदर्शित की गई थीं।







