नई दिल्ली, 20 दिसंबर 2024:
लंबित ट्रैफिक चालानों के त्वरित निपटान के लिए दिल्ली जिला न्यायालय और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से विशेष सायंकालीन अदालतें आयोजित की जा रही हैं। यह अदालतें 20 दिसंबर 2024 से शुरू होकर न्यायालय के सभी कार्य दिवसों पर शाम 5 बजे से 7 बजे तक लगेंगी
ट्रैफिक चालानों का बोझ कम करने और लोगों को समयबद्ध समाधान देने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। जिनके चालान लंबित हैं, वे दिल्ली के जिला न्यायालयों में आकर अपने चालानों का निपटारा कर सकते हैं।
चालान की डिटेल्स और प्रिंट निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर एक विशेष लिंक उपलब्ध कराया गया है https://traffic.delhipolice.gov.in/evecourtdccयह सुविधा 16 दिसंबर 2024 से चालू हो जाएगी।QR कोड स्कैन करके भी चालान की जानकारी पाई जा सकती है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अपने लंबित चालानों का समय पर निपटारा करवाएं। विशेष सायंकालीन अदालतें इस बात को सुनिश्चित करेंगी कि नागरिकों को आसानी से न्यायिक सहायता मिल सके।