
दिल्ली, लक्ष्मी नगर: आज लक्ष्मी नगर में अखिल भारतीय तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। परिषद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के शुभारंभ में अध्यक्ष मनोज कुमार जैन (मनोनीत निगम पार्षद) ने बताया कि तरुण मित्र परिषद देशभर में आयोजित दिव्यांग शिविरों के माध्यम से एक सराहनीय कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर, पोलियोकैलिपर्स, ऑर्थो शूज और श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो रही है। महामंत्री अशोक जैन ने यह भी बताया कि आगामी 2 मार्च को झारखंड के गिरिडीह जिले में श्री सम्मेद शिखर जी, मधुबन में आयोजित 55वें दिव्यांग शिविर में 110 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। साथ ही, 8 मार्च को भुवनेश्वर, ओडिशा में 56वें दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, राम किशोर शर्मा और रविंद्र कुमार जैन समेत कई गणमान्य सदस्यों ने भी भाग लिया। यह पहल दिव्यांगजनों को न केवल शारीरिक सहारा प्रदान करने के साथ-साथ, उन्हें समाज में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रही है।