
दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत 19 फरवरी 2025 को दिल्ली यातायात पुलिस ने नरेला स्थित कस्तूरी राम इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से एक वॉकथॉन का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था।
इस वॉकथॉन में करीब 100 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने नरेला-बवाना रोड की सर्विस रोड पर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की। ‘कैच देम यंग’ सिद्धांत पर आधारित इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को सही समय पर सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी देना था, ताकि वे न केवल खुद सुरक्षित रहें बल्कि दूसरों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तरी रेंज की डीसीपी ट्रैफिक, श्रीमती संध्या स्वामी ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों के महत्व को रेखांकित किया और खासतौर पर स्टंट बाइकिंग व लापरवाह ड्राइविंग के खतरों पर चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया प्रसिद्धि की होड़ और सामाजिक दबाव के चलते युवा अक्सर खतरनाक व्यवहार अपना लेते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
इसके बाद उत्तर पश्चिम और बाहरी उत्तर जिले के एसीपी ट्रैफिक, श्री धीरज नारंग ने छात्रों को शपथ दिलाई कि वे न केवल स्वयं सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे, बल्कि अपने परिवार और दोस्तों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री कुलदीप ने छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा से जुड़े जानकारीपूर्ण पैम्फलेट, संदेशों वाली टी-शर्ट और टोपी वितरित कीं, जिससे वे इस मुहिम से और गहराई से जुड़ सकें।
कार्यक्रम के सफल समापन पर विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) जोन-I, श्री के. जेगादेसन और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मुख्यालय, श्री सत्य वीर कटारा ने दिल्ली यातायात पुलिस की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहें