
दिल्ली के यमुना बाजार स्थित श्री मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर के कथा कुंज में श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्ति और भव्यता के संग मनाया गया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाबा के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा जताते हुए कहा, “मरघट वाले बाबा मेरे बोलने से पहले ही बहुत कुछ दे देते हैं… उन्होंने ही मुझे इस कुर्सी तक पहुंचाया है।”
रेखा गुप्ता ने यह भी साझा किया कि उनके पिता भी बाबा के दर्शन के लिए आया करते थे और अब वही परंपरा वह निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री को आयोजन समिति द्वारा हनुमान जी की भव्य मूर्ति भेंट की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे समाजसेवी राम अवतार गर्ग ने संपन्न किया।
भजन संध्या में महंत वरुण शर्मा जी के सानिध्य में प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा, कन्हैया मित्तल और शुभम-रूपम की जोड़ी ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
यह आयोजन श्रद्धा, संगीत और संतों के सानिध्य से एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गया।