फिक्की अफ्रीका परिषद के सह-अध्यक्ष श्री रमेश कुमार मूथा और महासचिव श्री कौशिक ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए फिक्की की भूमिका को रेखांकित किया। श्री कौशिक ने बताया कि फिक्की माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, हेल्थकेयर, फार्मास्युटिकल्स, कृषि और पर्यटन जैसे अहम क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने कहा, “हम नीतिगत चुनौतियों को हल करने और बाजार की जानकारी प्रदान करने के लिए वकालत में जुटे हैं, ताकि व्यवसाय उभरते रुझानों का लाभ उठाकर सही निर्णय ले सकें।” साथ ही, व्यापारिक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने में चैंबर की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया।
श्री मूथा ने भी वैश्विक व्यापार को मजबूत बनाने में फिक्की के प्रयासों पर अपने विचार साझा किए।