
शाहदरा जिले की विवेक विहार थाना पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार पर शिकंजा कसते हुए कुख्यात अपराधी नासिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.382 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
2 अप्रैल को गश्त के दौरान पुलिस टीम जब ज्वाला नगर स्थित पीर बाबा की मजार के पास पहुंची, तो एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद पॉलीथिन बैग लिए खड़ा दिखा। पुलिस को देखते ही वह घबराया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पॉलीथिन बैग में गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन इलेक्ट्रॉनिक मशीन से 1.382 किलोग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी अपनी हरकतों पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पकड़े गए आरोपी की पहचान जनता कॉलोनी, विवेक विहार निवासी 35 वर्षीय नासिर के रूप में हुई है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।