सनी ढिल्लों, जो एक फ्रेंचाइज़ी टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच थे, पर क्रिकेट गतिविधियों से छह साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण द्वारा लिया गया, जिसने उन्हें भ्रष्टाचार रोधी कोड के उल्लंघन का दोषी पाया।
ढिल्लों और सात अन्य व्यक्तियों पर 2021 अबू धाबी T10 क्रिकेट लीग के दौरान मैचों को भ्रष्ट करने के प्रयासों का आरोप था। इस मामले की जांच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी (DACO) ने की थी।
ढिल्लों पर लगाए गए आरोप:
- अनुच्छेद 2.1.1: अबू धाबी T10 2021 के मैचों को फिक्स करने, गलत तरीके से प्रभावित करने या किसी प्रकार की साजिश का हिस्सा बनने का प्रयास।
- अनुच्छेद 2.4.4: DACO को भ्रष्टाचार के प्रयासों या आमंत्रणों की जानकारी नहीं देना।
- अनुच्छेद 2.4.6: DACO द्वारा की गई जांच में सहयोग न करना या जांच से इनकार करना।
न्यायाधिकरण में सुनवाई के दौरान लिखित और मौखिक तर्क प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद उन्हें दोषी ठहराया गया। यह प्रतिबंध 13 सितंबर 2023 से लागू किया गया है, जिस दिन से ढिल्लों को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था।
2021 अबू धाबी T10 लीग में भ्रष्टाचार के इन प्रयासों को ICC ने विफल कर दिया था। यह मामला क्रिकेट की विश्वसनीयता पर एक बड़ा धब्बा था, और इस कड़ी कार्रवाई के जरिए क्रिकेट बोर्ड ने यह संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।