
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की एंटी बर्गलरी सेल ने सतर्कता दिखाते हुए मोबाइल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेहताब अली (उम्र 25) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के खिजराबाद का निवासी है और मूल रूप से रायबरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शातिर चोर संत नगर स्थित डीडीए मार्केट में चोरी का मोबाइल बेचने आने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को मौके से धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो करीब दो महीने पहले आर.के.पुरम के भीकाजी कामा बस स्टैंड से चोरी किया गया था। यह मोबाइल पहले से दर्ज ई-एफआईआर (संख्या 80029376/2025) से मेल खाता है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और चोरी उसकी आदत बन चुकी है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है।