
शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही एक शातिर अपराधी को दबोच लिया। 4 अप्रैल 2025 को गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल मुकेश और राहुल को एक मुखबिर से सूचना मिली कि मुन्ना नाम का युवक डी ब्लॉक इलाके में अवैध हथियार के साथ मौजूद है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर मुन्ना को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान मुन्ना (उम्र 32) निवासी न्यू सीमापुरी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ सीमापुरी थाने में Arms Act के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच हेड कांस्टेबल अजय कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुन्ना का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।