
वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन जैन ने समाज सेवक मनोज जैन (बकरशाला वाले) के साथ आज सुनाम, पंजाब में श्री शिव परिवार और माँ दुर्गा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया। इस खास अवसर पर रविन्दर गोयल, पवन और मन्दिर कमिटी के सदस्यों ने उन्हें पटका पहनाकर और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
अर्जुन जैन ने मन्दिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह सूर्य मन्दिर पंजाब के जिला संगरूर के सुनाम शहर स्थित सूर्यपुर में है, जिसे महाभारतकाल में राजा शोभन ने सरस्वती नदी के किनारे बनवाया था। यह मन्दिर भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, क्योंकि यहां ब्रह्मा ने तपस्या की थी और महर्षि वेद व्यास ने ऋगवेद के श्लोक लिखे थे। पूरे भारत में इस तरह के केवल पांच प्राचीन सूर्य मन्दिर हैं, जिनमें से एक सुनाम में स्थित है।