
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक सक्रिय सदस्य और मुखबिर अमरदीप उर्फ अमर लोचब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी झरोदा गांव के पास अपने साथियों से मिलने आने वाला है। स्पेशल सेल की टीम ने तिकड़ी–झरोदा रोड पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी अमरदीप दिल्ली और हरियाणा में दर्ज तीन गंभीर मामलों में दो साल से फरार था। फरीदाबाद में एक गवाह की हत्या, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOC) और आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी पर मामले दर्ज हैं। उसे पहले ही अदालत द्वारा फरार घोषित किया जा चुका था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है और उसे अदालत में पेश कर आगे की जांच की जा रही है।