नई दिल्ली। यमुना ट्रॉफी के लीग मुकाबले का टॉस कराने के लिए एनजीटी के एक्सपर्ट मेंबर अफरोज अहमद राष्ट्रपति भवन क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे। उनके द्वारा राष्ट्रपति भवन एकादश के कप्तान गणेश और सिविल सर्विसेज एकादश के कप्तान यू.एस. ध्यानी के बीच टॉस कराया गया। टॉस जीतकर राष्ट्रपति भवन एकादश (RB XI) ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिविल सर्विसेज एकादश (CS XI) की टीम 19.2 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए 135 रन के लक्ष्य को राष्ट्रपति भवन एकादश ने 18.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए वेद सूर्य को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 54 गेंदों पर 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं गेंदबाज़ी में देवेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अफरोज अहमद ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल अधिकारियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम हैं। इससे न केवल खेल भावना विकसित होती है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी पैदा होता है। उन्होंने कहा कि हर युवा को खेल के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी भी होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन और अमावस्या फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजक राजीव निशाना ने बताया कि 11वीं यमुना ट्रॉफी में इस बार कई नई टीमों ने हिस्सा लिया है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे टूर्नामेंट आयोजित कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।






