नई दिल्ली, 05 सितम्बर 2024: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर 4 सितंबर 2024 की सुबह लगभग 6:00 बजे, CISF के सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा जांच के दौरान दो यात्रियों से 163 ग्राम वजन के हीरे बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।
CISF के अनुसार, जांच के दौरान पहले यात्री जितेंद्र फारसियो (भारतीय) के कमर बेल्ट में छिपाकर रखे गए विभिन्न आकार के हीरे पकड़े गए, जिनका वजन लगभग 80 ग्राम था। यात्री इस्तांबुल जाने वाली टर्किश एयरलाइंस की उड़ान संख्या TK-717 से सफर कर रहा था। तुरंत इस मामले की जानकारी CISF के वरिष्ठ अधिकारियों और कस्टम विभाग को दी गई।
यात्री के मोबाइल फोन की जांच और सूझबूझ भरे सवालों के बाद यह खुलासा हुआ कि उसका एक साथी अनुज पाटिल भगवान (भारतीय) भी उसी उड़ान से यात्रा कर रहा था और उसके पास भी हीरे थे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे ट्रेस किया गया और उसकी हैंडबैग की गहन तलाशी ली गई, जिसमें 83 ग्राम वजन के और हीरे मिले।
CISF ने दोनों यात्रियों और बरामद किए गए हीरों को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।