आउटर जिले में स्पेशल स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में अवैध शराब तस्करी के दो मामले फेल, 2700 क्वार्टर शराब और दो कारें जब्त


दिल्ली पुलिस के आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी और सटीक कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर लगातार दो ऑपरेशनों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाइयों में “फॉर सेल इन हरियाणा ओनली” लिखी 2700 क्वार्टर अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो कारें भी जब्त की गई हैं। दोनों मामलों में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट के निर्देशों पर इंस्पेक्टर रोहित, प्रभारी स्पेशल स्टाफ के नेतृत्व में एसआई विपिन कुमार, एएसआई मुरारी लाल, हेड कांस्टेबल शक्ति, हेड कांस्टेबल विकास कुमार और कांस्टेबल हरकेश की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। यह टीम एसीपी/ऑपरेशंस नरेंद्र खत्री की कड़ी निगरानी में जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए तैनात थी।

पहला ऑपरेशन 24 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना मंगोलपुरी क्षेत्र में अंजाम दिया गया। गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एम-ब्लॉक, मंगोलपुरी में एक कार के जरिए अवैध शराब की डिलीवरी की जानी है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाल बिछाया। कुछ देर बाद एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने वाहन को घेरकर चालक को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान 25 वर्षीय करण, निवासी सीकर, राजस्थान के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर 1500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई, जिन पर “फॉर सेल इन हरियाणा ओनली” अंकित था। इस संबंध में मंगोलपुरी थाने में एफआईआर संख्या 905/2025 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और शराब व कार को जब्त कर लिया गया।

इसी दिन दूसरे ऑपरेशन में स्पेशल स्टाफ को एक और गुप्त सूचना मिली कि एन-ब्लॉक, मंगोलपुरी इलाके में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। कुछ समय बाद एक कार मौके पर पहुंची। पुलिस के रुकने के संकेत को नजरअंदाज करते हुए चालक ने तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को रोक लिया। चालक की पहचान 27 वर्षीय योगेश, निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई। कार की तलाशी में 1200 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई, जिन पर “फॉर सेल इन हरियाणा ओनली” लिखा था। इस मामले में भी मंगोलपुरी थाने में एफआईआर संख्या 906/2025 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और शराब व वाहन को सीज कर लिया गया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों में बरामद कुल 2700 क्वार्टर अवैध शराब और दो कारें जब्त की गई हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे काम कर रहे पूरे सप्लाई नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आउटर जिला पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

  • Leema

    Related Posts

    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    नई दिल्ली।नॉर्थ वेस्ट जिले के डीसीपी भीष्म सिंह को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Addl. CP) बनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में नवपदोन्नत अधिकारियों के सम्मान में…

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा और बास्केटबॉल खिलाड़ी रजनंदिनी सिंह का चयन SGFI (School Games Federation of India) नेशनल्स के लिए दिल्ली टीम में हुआ है। यह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    • By Leema
    • January 2, 2026
    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    • By Leema
    • January 2, 2026
    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    रात की गश्त में पटपड़गंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, चाकू के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की होंडा एक्टिवा बरामद

    • By Leema
    • January 2, 2026
    रात की गश्त में पटपड़गंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, चाकू के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की होंडा एक्टिवा बरामद

    बीएसए अस्पताल से अगवा चार दिन का नवजात सुरक्षित बरामद, रोहिणी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

    • By Leema
    • January 2, 2026
    बीएसए अस्पताल से अगवा चार दिन का नवजात सुरक्षित बरामद, रोहिणी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस अकादमी में नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल का दौरा, प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिसिंग पर हुई विस्तृत चर्चा

    • By Leema
    • January 2, 2026
    दिल्ली पुलिस अकादमी में नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल का दौरा, प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिसिंग पर हुई विस्तृत चर्चा

    न्यू ईयर की रात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्त, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 868 चालान

    • By Leema
    • January 1, 2026
    न्यू ईयर की रात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्त, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 868 चालान