दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आगामी सप्ताहांत के लिए एक महत्वपूर्ण यातायात एडवाइजरी जारी की है। मशहूर कॉमेडियन समय रैना का स्टैंड-अप शो “स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड” 8 और 9 नवंबर को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के मेन एरेना में आयोजित किया जा रहा है। दोनों दिनों बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में स्टेडियम के आसपास भारी ट्रैफिक दबाव को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात नियंत्रित किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार IP मार्ग, विकास मार्ग और राजघाट से IP डिपो तक रिंग रोड पर शो शुरू होने से पहले ही भीड़ बढ़ सकती है। इसलिए दोनों दिनों दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। राजघाट से IP मार्ग तक भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
दर्शकों की एंट्री के लिए स्टेडियम के अलग-अलग गेट तय किए गए हैं। वेलोड्रोम रोड की तरफ से प्रवेश चाहने वाले दर्शक गेट नंबर 7 और 8 का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं रिंग रोड से आने वालों के लिए गेट नंबर 21, 22, 23 के साथ ही गेट नंबर 16 और 18 खोले जाएंगे।
स्टेडियम के पास पार्किंग की सीमित सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लेकिन केवल लेबल्ड वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति होगी। गाड़ियों पर मान्य पार्किंग लेबल और वाहन नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना अनिवार्य है। बिना लेबल वाले वाहनों को स्टेडियम के नजदीक पार्किंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। रिंग रोड पर राजघाट से IP फ्लाईओवर तक किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी और नियम तोड़ने वालों के वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तय समय के दौरान इन रूट्स पर यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्ग चुनें, ताकि जाम से बचा जा सके और कार्यक्रम में आ रहे लोगों को भी परेशानी न हो।






