सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना एक नाबालिग को भारी पड़ गया। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस के थाना वेलकम की टीम ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट करने वाले एक नाबालिग (सीसीएल) को धर दबोचा है। उसकी निशानदेही पर उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से वही सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई है।
23 और 24 दिसंबर की दरम्यानी रात गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल अजय और हेड कांस्टेबल गौरव की टीम को एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड किए जाने की सूचना मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध की पहचान जेएमसी इलाके में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग के रूप में की।
पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथी का नाम भी बताया। उसकी बताई जानकारी के आधार पर पुलिस ने रहमान (19 वर्ष), पुत्र अब्दुल सत्तार, निवासी यमुना विहार, दिल्ली को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान रहमान के कब्जे से वही सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई थी।
इस मामले में थाना वेलकम में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर संख्या 661/25 दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर कानून तोड़ने का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।





