केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ईस्ट कोस्ट रेलवे, विशाखापट्नम डिवीजन के डीआरएम (आईआरएसएमई: 1991) और दो निजी कंपनियों के मालिकों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीआरएम को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया, जो मुंबई स्थित एक निजी कंपनी के मालिक द्वारा दी गई थी। इसके अलावा, पुणे स्थित एक और निजी कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई ने इस मामले में चल रही तलाशी के दौरान अब तक 87.6 लाख रुपये की नकदी और 72 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, निवेश की जानकारी और एक फ्लैट के कागजात भी मिले हैं।
सीबीआई के मुताबिक, यह रिश्वत उस निजी कंपनी को भारी जुर्माना से बचाने के लिए दी गई थी, जो ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा दिए गए ठेके में अंडर परफॉर्म कर रही थी। आरोपी डीआरएम ने 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, ताकि जुर्माना कम किया जा सके और कंपनी का भुगतान मंजूर हो सके।
सीबीआई ने बताया कि रिश्वत की रकम मुंबई में 16 नवंबर को आरोपी डीआरएम और मुंबई आधारित निजी कंपनी के मालिक के बीच सौदे के दौरान दी गई थी।
सीबीआई ने एक जाल बिछा कर डीआरएम और मुंबई के निजी कंपनी के मालिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
सीबीआई की जांच जारी है और तलाशी में मिली संपत्तियों और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।