नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस शाहदरा जिले में आयोजित ऊर्जा हीलिंग वर्कशॉप ने पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक संतुलन का नया अनुभव दिया है। अमावस्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस एक सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण का संचालन Aura Guru BM Yogi ने किया। वर्कशॉप में शाहदरा जिले के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की और लंबे समय से चले आ रहे दर्द, तनाव और मानसिक दबाव से काफी राहत मिलने की जानकारी दी।
वर्कशॉप से जुड़कर पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस अनुभव के बाद पुरानी थकान में कमी, बेहतर नींद, तनाव में गिरावट उल्लेखनीय सुधार देखा गया।
वर्कशॉप में शामिल पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह अनुभव इतना प्रभावी रहा कि हर उम्र का व्यक्ति—चाहे युवा हो या बुज़ुर्ग—अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए ऊर्जा हीलिंग जैसी तकनीक जरूर अपनाए। उनका मानना है कि यह प्रैक्टिस समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
वर्कशॉप के समापन समारोह में Addl. DCP शाहदरा श्री दीपेन्द्र कुमार ने Aura Guru BM Yogi को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अमावस्या फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि संस्था का लक्ष्य पुलिस बल और समाज में मानसिक शांति, स्वास्थ्य सुधार और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना है।







