
दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक शानदार मानवीय कार्य करते हुए लापता नाबालिग लड़की “एन” को महाराष्ट्र से बरामद कर सुरक्षित परिवार से मिलवाया है।
30 मार्च को सागरपुर थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शुरुआती जांच में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन ऑपरेशन मिलाप के तहत AHTU की टीम ने सोशल मीडिया और तकनीकी सर्विलांस की मदद से सुराग निकाले। पता चला कि लड़की का संपर्क एक अन्य लड़की से था जो पहले ही भाग चुकी थी। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पता चला कि लड़की महाराष्ट्र जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से लड़की को बरामद कर लिया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह पढ़ाई नहीं करना चाहती थी और शादी करना चाहती थी।
सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया।