नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2024: दक्षिण-पश्चिम जिले की एएचटीयू टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 14 वर्षीय लापता नाबालिग लड़की को ऑपरेशन मिलाप के तहत ढूंढ निकाला और सुरक्षित उसके परिवार से मिलाया।
13 दिसंबर 2024 को पालम विलेज थाने में एक शिकायत दर्ज हुई, जिसमें 14 वर्षीय नाबालिग लड़की “ए” के लापता होने की सूचना दी गई थी। मामले में धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई रामगोपाल और महिला हेड कांस्टेबल शर्मिला की टीम का गठन किया गया। टीम ने लड़की के परिवार और दोस्तों से जानकारी जुटाई और इलाके में तस्वीरें बांटी। संदिग्धों की निगरानी के साथ, टीम ने द्वारका सेक्टर-21 से नाबालिग लड़की को 16 दिसंबर 2024 को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि घर में पाबंदियों के कारण वह घर छोड़कर चली गई थी।
पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया।