द्वारका जिला पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कुख्यात ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परवेश पुत्र मुकेश कुमार, निवासी रघुवीर एन्क्लेव, नजफगढ़, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं। इस गिरफ्तारी के साथ ही दो मोटर व्हीकल थेफ्ट (MVT) मामलों का खुलासा हो गया है।
जानकारी के अनुसार, द्वारका जिले में सड़क अपराधों और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही थी। पुलिस टीम ने हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं का बारीकी से विश्लेषण किया, साथ ही CCTV फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से मिली सूचना पर नजफगढ़ इलाके में निगरानी बढ़ाई गई।
10 अगस्त 2025 को इंस्पेक्टर मनीष यादव (इंचार्ज AATS) की टीम, एसीपी ऑप्स रामअवतार के पर्यवेक्षण में, हेड कांस्टेबल और अन्य स्टाफ के साथ फिर्नी रोड, होली क्रॉस स्कूल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को बिना हेलमेट स्कूटी चलाते देखा। जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क टीम ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वाहन की जांच करने पर पता चला कि स्कूटी चोरी की है। आगे की पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद की गई।
आरोपी परवेश पहले डिलीवरी बॉय का काम करता था, लेकिन पैसों की तंगी के चलते उसने वाहन चोरी का रास्ता अपना लिया। पुलिस ने दोनों चोरी की स्कूटी जब्त कर ली हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बरामद वाहन जिन मामलों से जुड़े हैं, उनमें मोहान गार्डन और तिलक नगर थाने में दर्ज एफआईआर शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है।







