दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ और एएटीएस टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में ₹74,140 नकद, 11,763 क्वार्टर अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक अशोक लीलैंड टेंपो बरामद किया गया।
28 नवंबर 2024 को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रानी झांसी रोड के पास से सरिका (35) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 233 बॉक्स में भरी 10,516 क्वार्टर शराब और ₹1,040 नकद बरामद किए गए।
29 नवंबर 2024 को एक अन्य छापेमारी में करोल बाग के बापा नगर इलाके से सुषमा (55), महेंद्र मोर्या (22) और सुमित उर्फ गोलू (38) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 167 क्वार्टर शराब और ₹73,100 नकद मिले।
पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।