
भेदभाव विरोधी एवं अल्पसंख्यक समिति के आर मंगलम यूनिवर्सिटी की ओर से 14 अप्रैल को डॉ. बी. आर. अंबेडकर की विरासत: आधुनिक भारत के निर्माता का सम्मान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉo चंद्र मोहन ने बताया कि विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी डॉo किरण चड्ढा सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उल्लेखनीय है कि डलहौजी से आने वाली डॉ. किरण चड्ढा एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपने पेशेवर करियर के दौरान कई भूमिकाएँ निभाई हैं। वह एक पूर्व नौकरशाह, कलाकार, नृत्य विशेषज्ञ, ट्रेकर, सामाजिक कार्यकर्ता और कई क्षेत्रों में एक एंकर हैं। उन्हें डलहौजी से सिविल सेवा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली पहली व्यक्ति के रूप में मान्यता प्राप्त है।
कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोo रघुवीर सिंह करेंगे । कार्यक्रम में ब्यूरो चीफ विजय गौड़ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित है । डॉo चंद्र मोहन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और सशक्तिकरण के प्रति डॉ. अंबेडकर के दूरदर्शी योगदान का सम्मान करना है।