नई दिल्ली, 12 सितम्बर 2025 – राजधानी दिल्ली में पुलिस ने शराब तस्करी का एक बेहद अनोखा तरीका पकड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है। साउथ जिले की एएटीएस (Anti Auto Theft Squad) ने ऊंटों के जरिए चलाई जा रही शराब तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 42 पेटियां अवैध शराब, 24 बीयर की बोतलें और तीन ऊंट बरामद किए हैं। साथ ही इस गोरखधंधे में शामिल पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूरी कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संगम विहार के जंगल क्षेत्र के रास्ते शराब की खेप ऊंटों के जरिए दिल्ली लाई जा रही है। सूचना पर एएटीएस की टीम ने जाल बिछाया और ऊंटों पर सवार आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ बताए गए हैं। पुलिस ने इन्हें एक्साइज एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में बुक किया है। बरामद ऊंटों को पशु कल्याण संस्थाओं को सौंपा जा रहा है।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पुलिस की चौकसी से बचने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार बढ़ी निगरानी और सख्त चेकिंग के कारण तस्करों ने मोटर योग्य सड़कों से हटकर जंगलों के रास्ते ऊंटों के जरिए शराब की ढुलाई शुरू की थी। उनका मकसद था पुलिस की नज़रों से बचते हुए बिना शक के शराब को दिल्ली पहुंचाना।
आरोपियों में से सुनील भड़ाना और राहुल पहले भी एक्साइज एक्ट के मामलों में पकड़े जा चुके हैं, जबकि अजय के खिलाफ 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सौरभ उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है। पुलिस अब इस गिरोह की सप्लाई चेन और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
सिर्फ पिछले 15 दिनों में ही साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11,366 क्वार्टर शराब, 191 बीयर की बोतलें, तीन कारें, एक ऑटो और दो स्कूटी जब्त की हैं। ऊंटों के जरिए चल रही इस तस्करी का पर्दाफाश पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि इस अभियान में शामिल पुलिस टीम की मेहनत और सतर्कता की सराहना की गई है और उन्हें उपयुक्त इनाम दिया जाएगा।






