नई दिल्ली, 13 सितंबर 2024 – दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 7 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों अपराधियों पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। ये दोनों आरोपी 200 लोगों से ठगी के मामले में वांछित थे और उन्हें अपराध शाखा की टीम ने पुणे और लखनऊ से गिरफ्तार किया
यह मामला 2021 में आर्थिक अपराध शाखा (EOW), दिल्ली में दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी रविंद्र कुमार पांडे और उनके बेटे प्रसून पांडे पर गोयला डेयरी, दिल्ली के लगभग 200 निवासियों से 7 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप था। दोनों ने लोगों को उनके पैसे दोगुने करने का झांसा दिया और फिर बड़ी रकम एकत्र करने के बाद अपनी संपत्तियों को बेचकर फरार हो गए।
क्राइम ब्रांच की NR-II टीम ने इन इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी पर ध्यान केंद्रित किया। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर प्रसून पांडे की लोकेशन पुणे, महाराष्ट्र में ट्रेस की। इंस्पेक्टर नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में HC नवीन, Ct. कृष्णन और ASI प्रीतम चंद की टीम ने पुणे में प्रसून पांडे को गिरफ्तार किया। इसके बाद, प्रसून पांडे से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके पिता रविंद्र पांडे लखनऊ में छिपे हुए हैं।
इसके बाद, SI सचिन दबास और HC नवीन की टीम ने लखनऊ जाकर रविंद्र पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान, रविंद्र पांडे ने बताया कि उन्होंने गोयला डेयरी, दिल्ली में निवासियों को जल्दी पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठगा। उन्होंने और उनके बेटे ने चिट फंड और कमेटी के नाम पर लोगों से बड़ी रकम जुटाई और फिर दिल्ली से फरार हो गए। उन्होंने अपनी संपत्ति बेचकर पैसा लखनऊ में जमीन में निवेश किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे।