नई दिल्ली। डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता गिरीश निशाना को दूरदर्शन समाचार में सेवा के दौरान उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा, उच्च कार्यकुशलता एवं सराहनीय योगदान के लिए वायु सेनाध्यक्ष प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भारतीय वायु सेना से जुड़े विषयों पर उनके प्रभावशाली, तथ्यपरक और राष्ट्रहित में किए गए पत्रकारिता कार्य के लिए प्रदान किया गया।
गिरीश निशाना वर्ष 2004 से डीडी न्यूज़ में वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। अपने दो दशक से अधिक लंबे पत्रकारिता करियर में उन्होंने भारतीय थल सेना, वायु सेना एवं नौ सेना से संबंधित अनेक विशेष कार्यक्रमों और रिपोर्ट्स का निर्माण किया है, जिन्हें दर्शकों द्वारा व्यापक सराहना मिली है। इसके अलावा राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) पर आधारित पत्रकारिता में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है और अब तक वे एनसीसी से जुड़े प्रशिक्षण, शिविरों व उपलब्धियों पर हजारों समाचार स्टोरीज़ कर चुके हैं।

इस सम्मान को लेकर निशाना परिवार में खुशी का माहौल है। गिरीश निशाना की माता माया देवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “गिरीश का बचपन से ही सेना के प्रति विशेष लगाव रहा है। वे स्काउट से लेकर एनसीसी तक सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। आज उन्हें वायु सेनाध्यक्ष प्रशंसा पत्र मिलना हमारे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।”
वायु सेनाध्यक्ष प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाना न केवल गिरीश निशाना की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह दूरदर्शन समाचार और सरकारी प्रसारण पत्रकारिता की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को भी सुदृढ़ करता है। उनके इस सम्मान पर मीडिया जगत, सहयोगियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।





