गुरुग्राम, 22 नवंबर 2024: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) और हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने गुरुग्राम के डीसीपी ऑफिस में देश के पहले ‘ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर’ और ‘ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट सेंटर’ का उद्घाटन किया। यह केंद्र अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है और यातायात प्रबंधन में नया मील का पत्थर साबित होगा।
केंद्र में 1,100 से अधिक कैमरों की निगरानी प्रणाली लगाई गई है, जो शहर के यातायात की वास्तविक समय पर निगरानी करेगा। यह तकनीक ट्रैफिक जाम को कम करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार होगी। इस पहल का उद्देश्य गुरुग्राम को सड़क सुरक्षा के लिए एक ‘मॉडल सिटी’ के रूप में विकसित करना है।
यह केंद्र सड़क सुरक्षा के तीन प्रमुख पहलुओं—एजुकेशन (शिक्षा), इंजीनियरिंग और एन्फोर्समेंट (प्रवर्तन)—पर कार्य करेगा।
इस अवसर पर एचएमआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री ऊनसू किम ने कहा, “सड़क सुरक्षा में सुधार लाने की यह हमारी सामूहिक कोशिश है। यह केंद्र पूरे देश में एक मॉडल के रूप में काम करेगा, जिसे अन्य राज्यों में भी अपनाया जा सकता है। हमारा उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है।”
यह केंद्र हुंडई और हरियाणा पुलिस के बीच साझेदारी का परिणाम है, जिसमें सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता लाने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (IRTE) का भी सहयोग लिया गया है।
गुरुग्राम में स्थापित यह ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर अन्य शहरों और राज्यों के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बनेगा। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा में नवाचार और स्थायित्व लाना है, जिससे पूरे देश में सड़क परिवहन प्रणाली अधिक सुरक्षित और कुशल हो सके।